Hyundai ने i20 N Line के लिए पेश किए दो नए एक्सेसरीज पैकेज, जानिए कीमत

 
Hyundai ने i20 N Line के लिए पेश किए दो नए एक्सेसरीज पैकेज, जानिए कीमत

Hyundai India ने हाल ही में भारत में अपनी नई कार i20 N Line को लॉन्च किया था. बता दें कि यह कंपनी की N Line में पहली कार है. अब Hyundai ने i20 N Line के लिए दो नए एक्सेसरीज पैकेज लॉन्च किए हैं इन दोनों पैकेज का नाम Flamboyant और Athletic है. i20 N Line की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है.

नए एक्सेसरीज पैकेज की बात करें तो, कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कार्बन फिनिश में नए एक्सेसरीज दिए गए हैं. इसमें- हैडलैंप गार्निश ब्लैक, टेल लैंप गार्निश ब्लैक, डोर साइड मोल्डिंग ब्लैक, ORVM कार्बन फिनिश, हैडलैंप गार्निश कार्बन फिनिश, टेल लैंप गार्निश कार्बन फिनिश, कार्पेट मैट स्टैंडर्ड, साइड स्कूप, 3D केबिन मैट, टायर वाल्व कैप, डुअल लेयर मैट जैसी चीजें शामिल हैं. कीमत की बात करें तो, Flamboyant पैकेज की कीमत 13,923 रूपये है और Athletic पैकेज की कीमत 24,523 रूपये है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai i20 N Line इंजन और फीचर्स:

इंजन की बात करें तो, i20 N Line में 998cc का इंजन दिया गया है जो 6000 rpm पर 120 PS की पावर और 4000 rpm पर 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इसमें ( iMT ) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी मिलता है. Hyundai i20 N Line एक 5 सीटर कार है जो शानदार फीचर्स के साथ आती है.

Hyundai i20 N Line के फीचर्स की बात करें तो इसके N8 वेरिएंट में 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, Apple कार प्ले और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है और इस कार के N6 वेरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और Apple कार प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. i20 N Line के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

यह भी पढें: Nissan की इस SUV पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए ऑफर और फीचर्स

Tags

Share this story