Hyundai Ioniq 5N: हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी दस्तक, कई खूबियों से हो सकती है लैस, जानें डिटेल्स

Hyundai Ioniq 5N: Hyundai Motors बहुत जल्द अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी की आयोनिक 5 को इसी साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में मार्केट में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5N को भी जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आयोनिक 5N 13 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में पेश की जाएगी. साथ ही ये कंपनी का पहला हाई परफॉर्मेंस ऑल इलेक्ट्रिक हुंडई मॉडल होगा. इस कार में एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Hyundai Ioniq 5N
आपको बता दें कि इस नई कार में 400 मिमी डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. साथ ही नई हुंडई इलेक्ट्रिक कार में अब अधिकतम 0.6G डिसेलेरेटिव फोर्स नया ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा. इसमें एक बड़ा कूलिंग एरिया दिया जाएगा. इसमें नई एन-स्पेसिफिक रेडिएटर पैकेजिंग, नया मोटर ऑयल-कूलर और एक बैटरी कूलर भी देखने को मिल सकता है. इस कार के एन रेस में दो मोड भी दिए जाएंगे.
Hyundai Ioniq 5N Features
अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें N एक्टिव साउंड +, 8 इंटरनल स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रिन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें N ई-शिफ्ट भी दिया जाएगा जो 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स के लिए N एक्टिव साउंड + के साथ मिलकर काम करता है.
Hyundai Ioniq 5N Expected Launch
अब आपको बता दें कि इस कार को अगल-अलग परिस्थितियों में करीब 10 हजार किमी तक टेस्ट किया गया है. कंपनी के मुताबिक इस हाई परफॉर्मेंस वाली ईवी 13 जुलाई 2023 को ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा. इसे यूके में गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड पेश किया जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद बीवाईडी एट्टो3 (BYD Atto 3) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Hyundai Ioniq 5N Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 45 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इस कार के भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के विषय पर कोई बात नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Exter जल्द भौकाल काटने आ रही नई हुंडई कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगा क्यूट लुक, जानें डिटेल्स