Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी धाकड़ कार, Honda City का कर सकती है खेल खराब, अभी जानें कंपनी ने की ये घोषणा

 
Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी धाकड़ कार, Honda City का कर सकती है खेल खराब, अभी जानें कंपनी ने की ये घोषणा

Hyundai भारतीय बाजार में अपनी नई कार लॉन्च करने जा रही है. दरहसल आपको बता दें कि Hyundai अपनी Verna का फेसलिफ्ट वर्जन अब भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई वरना पर काफी समय से काम कर रही थी. और अब किसी भी दिन कंपनी इसको मार्केट में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल Hyundai कि ओर से अभी तक इसकी लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि बहुत ही जल्द नई वरना मार्केट में दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये नई Verna Honda City को सीधी टक्कर देती हुई भी नजर आएगी.

ये होंगे नई Hyundai Verna के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी नई Hyundai Verna कि टेस्टिंग Korea में कर रही है. इस 6th जनरेशन कार की टेस्टिंग भारत में भी की जा रही है. इसे भारत में कुछ दिनों पहले ही स्पॉट किया गया है. 2020 के बाद इस कार को नया अपडेट मिल रहा है. इस समय हुंडई वरना को भारतीय बाजार में उपलब्ध होंडा सिटी और Maruti Suzuki Ciaz कार टक्कर देती हैं. इंटरनेट पर लीक हो रहे स्पाई फोटोज से पता चलता है कि इस 6th जनरेशन वरना में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. वहीं हुंडई वरना के नए अपडेट वर्जन में स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकती है. जैसा कि i20 कार में देखने को मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai लॉन्च करने जा रही अपनी धाकड़ कार, Honda City का कर सकती है खेल खराब, अभी जानें कंपनी ने की ये घोषणा
Image Credit- Hyundai

नई वरना में स्लिम एलईडी हेडलाइट्स के नए सेट के साथ चौड़ी ग्रिल के साथ आने की संभावना है. हुंडई नई वरना में स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन जोड़ सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें टेललाइट्स नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन के साथ एलईडी भी होंगी. Hyundai नई जनरेशन Verna को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दोनों विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. दोनों इंजन ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये कार अपनी पुरानी मॉडल के मुकाबले कुछ मंहगी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इस युवक ने बना दी एक टायर वाली KTM बाइक, सोशल मीडिया पर लोग देख कर रहे तारीफ, अभी देखिए इस अनोखी बाइक को

Tags

Share this story