Hyundai Santa-Fe: हुंडई की नेक्सट जेनरेशन संताफे जल्द देगी दस्तक, कई खूबियों से होगी लैस

  
Hyundai Santa-Fe: हुंडई की नेक्सट जेनरेशन संताफे जल्द देगी दस्तक, कई खूबियों से होगी लैस

Hyundai Santa-Fe: Hyundai Motors जल्द ही अपनी एक नेक्सट जेनरेशन एसयूवी को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की पांचवी पीढी हुंडई संताफा (Santa-Fe) को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस कार में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. नई हुंडई कार का लुक काफी हद तक लैंड रोवर डिफेंडर से मिलत जुलता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक बाजार में पेश कर सकती है. नई स्टाइलिंग लैंग्वेज अब हुंडई की लगभग हर गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाएगा.

Hyundai Santa-Fe Design

आपको बता दें कि नई हुंडई संताफा में आपको ज्यादा केबिन स्पेस देखने को मिलेगा. इसके साथ ही ये पिछले मॉडल की तुलना में काफी लंबी और ऊंची भी होगी. इसमें एक सपाट बोनट भी दिया गया है. इस कार के फ्रंट में स्क्वायर हेडलैम्प और इसमें अब एच-आकार के सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लैंप भी प्रदान कराए गए हैं. इसके फ्रंट बम्पर में एंगुलर थीम, ग्रिल के नीचे दो स्क्वायर शेप फॉग लैंप, फ्रंट बम्पर में पार्किंग सेंसर और कैमरा और ADAS सेंसर भी देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही इस नई हुंडई एसयूवी में 22 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई लगभग 5 मीटर तक होगी. इसमें बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस और एक फ्री रियर सस्पेंशन भी दिया जाएगा.

Hyundai Santa-Fe Interior

जानकारी के मुताबिक नई सांता फ़े का इंटीरियर काफी लग्जरी टच के साथ सॉफ्ट-टच मैटेरियल से तैयार किया गया है. इसमें कई स्क्रीन के साथ स्क्वैरिश थीम देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एडीएएस, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Hyundai Santa-Fe Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कार लॉन्च होते ही महींद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV 700) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Hyundai Verna इस कार का देश हुआ दीवाना, Honda City को देती है सीधी टक्कर, जानें कितनी है कीमत

Share this story

Around The Web

अभी अभी