Hyundai Stargazer 2023: Kia Carens को पटकनी देने आ गई नई स्टारगेजर, तगड़े फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Hyundai Stargazer 2023: Hyundai Motors हमेशा अपने गाड़ियों को समय-समय पर अपडेट करती रहती है. साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो को भी सुधारने का काम करती है. इसी के साथ कंपनी ने हालही में अपनी नई कार स्टारगेजर (Stargazer) को थाईलैंड के बाजार में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार किआ कैरेंस (Kia Carens) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है.
Hyundai Stargazer 2023 Engine
नई हुंडई स्टारगेजर में नया तकनीक वाला 1.5 लीटर का इंजन दिया है. ये इंजन 113 बीएचपी की अधिकतम पावर पर 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस कार में कंपनी ने आईवीटी ट्रांसमिशन प्रदान कराया है.
Hyundai Stargazer 2023 Features
फीचर्स के मामले में भी ये कार काफी खास मानी जा रही है. इस कार में कंपनी ने एंड्राइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एपल कार प्ले, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी लाइट्स और ADAS जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Hyundai Stargazer 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 18.45 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 21 लाख रुपए तक है. हालांकि भारतीय मार्केट में ये कार कब लॉन्च की जाएगी, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो भारतीय मार्केट में अगर ये कार लॉन्च होती है तो मारुति सुजुकी एर्टीगा को सीधी टक्कर मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार ने काट दिया भौकाल, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में ले आएं घर, जानें डिटेल्स