Hyundai Stargazer जल्द दे सकती है दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

 
Hyundai Stargazer जल्द दे सकती है दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी

Hyundai Stargazer: Hyundai Motors अपनी बहुप्रतिक्षित कार Stargazer को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. हालांकि विदेशों में इस कार को काफी समय से बेजा जा रहा है. इसीलिलए कंपनी इस कार को अब भारतीय मार्केट में भी पेश करने पर विचार कर रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई स्टारगेजर जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारी जा सकती है. ये कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Hyundai Stargazer Features

अब आपको बता दें कि हुंडई स्टारगेजर में काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इसमें ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना समेत अन्य एक्सटीरियर फीचर्स दिखेंगे. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेटिंलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में कई खूबियां मिल सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Stargazer Engine

इस कार को दमदार इंजन के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. ये इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम तक का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Exter 2023 हुंडई की नई एसयूवी जल्द उड़ाएगी गर्दा, जबरदस्त इंजन के साथ निशाने पर होगी Tata Punch

Tags

Share this story