Hyundai ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में की बढ़ोतरी
Hyundai SUV Price Hike: अगर आप हुंडई की गाड़ियों के शौकिन है और नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कंपनी ने 1 अप्नेल से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी है. दरअसल, 1 अप्रेल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और हर वित्तिय वर्ष की शुरूआत में हर सेक्टर में कुछ न कुछ बदलाव जरूर होते हैं. ऐसा ही कुछ आज ऑटोमोबािल सेक्टर में देखने को मिला जिसके चलते हुंडई ने 1 अप्रैल से Hyundai SUV की कीमतों में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी हालांकि, गाड़ियों के रेट उनके वेरिएंट के हिसाब से बढ़ाए गए है।
Hyundai Creta Price
हुंडई ने अपनी लग्जरी गाड़ी क्रेटा की कीमतों में 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट 1.4 DCT S+ DT, 1.5 MT SX एक्जीक्यूटिव, 1.4 DCT SX (O) और डीजल वेरिएंट 1.5 MT SX एक्जीक्यूटिव की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं कंपनी द्वारा क्रेटा के बेस E, EX, S, S+ नाइट और SX वैरिएंट में 3 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसके अलावा कंपनी द्वारा क्रेटा के पावरट्रेन कॉम्बो वाले सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही नई क्रेटा के पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत अब 10 लाख 87 हजार रुपये हो गई है।
Hyundai Alcazar Price
कंपनी द्वारा Hyundai Alcazar की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. बता दे किं हुंडई अल्कजर की कीमतों में 3 हजार रुपये की वृद्धि की गई है। इसके अलावा Hyundai की फ्लैगशिप SUV Tucson की बात करें तो इसकी कीमत में 12 हजार रुपये से लेकर 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
Hyundai Venue or Hyundai Venue N Line Price
कंपनी द्वारा हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन दोनों की कीमते भी बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि वेन्यू के E 1.2 MT, S 1.2 MT, S (O) 1.2 MT और S (O) 1.0 iMT वेरिएंट की कीमतों में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं कंपनी ने SX 1.2 MT और SX (O) 1.0 iMT की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। इनकी कीमतों में 4 हजार का इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़े: सिर्फ 6.5 लाख रुपए में घर ले जाए ये शानदार Hyundai Creta, जल्द जानें ये बेहतरीन ऑफर