Hyundai Verna 2023: कैसा है नई हुंडई वरना का बेस वैरिएंट, जानें क्या है खास और कीतनी है कीमत
Hyundai Verna 2023: Hyundai Motors ने हालही में अपनी नई वरना 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार का देश में काफी समय से इंतजार भी किया जा रहा है. अब आपको बताते हैं कि इस कार का बेस मॉडल कैसा रखा गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नई Hyundai Verna में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान कराए हैं. साथ ही इस कार का पॉवरट्रेन भी काफी जबरदस्त माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये शानदार कार होंडा सिटी जैसी शानदार गाड़ी को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.
Hyundai Verna 2023 Features
नई हुंडई वरना में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें कंपनी ने फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम मिलती है. इसके साथ ही इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, मैनुअल एसी यूनिट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Verna 2023 Safety Features
अब इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, और ईबीडी के साथ एबीएस सिस्टम जैसे धांसू सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
Hyundai Verna 2023 Engine
इस कार में तगड़ा इंजन भी दिया गया है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 113 बीएचपी की अधिकतम पावर पर 144 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम है. साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है.
Hyundai Verna 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.90 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो हुंडई की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Cars Discount अप्रैल में हुंडई की गाड़ियों पर मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर, जानें कितनी होगी बचत