Hyundai Verna: इस कार का देश हुआ दीवाना, Honda City को देती है सीधी टक्कर, जानें कितनी है कीमत

 
Hyundai Verna: इस कार का देश हुआ दीवाना, Honda City को देती है सीधी टक्कर, जानें कितनी है कीमत

Hyundai Verna: Hyundai Motors की सबसे बेहतरीन कार वरना मानी जाती है. हुंडई वरना कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी बन चुकी है. साथ ही इस कार में कंपनी ने ADAS सिस्टम भी दिया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो हुंडई वरना होंडा सिटी (Honda City) को सीधी टक्कर भी देती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार कभी मिडसाइज सेडान में सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. ये नंबर 1 सेडान कार बन चुकी है जिस स्थान पर कभी होंडा सिटी राज किया करती थी.

Hyundai Verna Sales Report

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी मई 2023 में हुंडई वरना सेडान को 3,687 लोगों ने खरीदा है. वहीं पिछले साल मई में वरना की महज 1488 यूनिट की बिक्री हुई थी. सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने स्कोडा स्लाविया बिक्री में दूसरे नंबर पर रही. इस कार को 1695 लोगों ने खरीदा. तीसरे नंबर की बात करें तो इस स्थान पर फॉक्सवैगन वर्टुस (Volkswagen Virtus) का कब्जा रहा. इस कार को पिछले महीने देश में 1631 लोगों ने खरीदा.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Verna Price

हुंडई मोटर्स ने अपनी इस शानदार कार वरना की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 17.38 लाख रुपए तक खरीदने पड़ेंगे. साथ ही इस कार का माईलेज भी शानदार है. कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 20 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में सक्षम है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हुंडई की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta के दिन गए, आ रही नई Kia Seltos Facelift, मिलेगा ADAS सिस्टम

Tags

Share this story