अगर आप भी चलाते हैं Automatic कार, तो भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां

 
अगर आप भी चलाते हैं Automatic कार, तो भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां

Automatic कार का उपयोग तेजी से बढ रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं. आजकल तो बाजार में Automatic Transmission वाली कारें काफी सस्ती रेंज में भी उपलब्ध है और दिन-ब-दिन इसका चलन बढता ही जा रहा है क्योंकि (AMT) कार के काफी फायदे भी है जिसकी वजह से लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं.

क्योंकि अगर आप ट्राफिक में Automatic Transmission वाली कार चलाते हैं तो ट्राफिक में (AMT) कार को चलाया काफी आसान होता है. लेकिन अक्सर हम (AMT) वाली कार चलाते समय ऐसी गलतियां करते जो नहीं करनी चाहिए. हमारा इन पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता है इसलिए हम ये गलतियां कर देतें है लेकिन ये कार के गियरबॉक्स और इंजन को काफी नुकसान पहुंचाती है ऐसे में हमें इनसे बचना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी ही गलतियों के बारे में, जो हम (AMT) कार चलाते समय करते हैं. आइए जानते हैं इनसे होने वाले नुकसान के बारे में और यह भी जानेंगे कि इनको कैसे ठीक करें.

बिना रूके रिवर्स गियर लगाना

(AMT) कार चलाते समय यह गलती बिल्कुल ना करें. अगर आप Manual की तरह Automatic Transmission वाली कार में बिना रूके रिवर्स गियर लगाते हैं तो इससे कार का गियरबॉक्स खराब हो सकता है. जब भी आप कार को Auto Transmission में डालते हैं तो मैकेनिज्म गियर को शिफ्ट करने के लिए क्लच और Transmission बैंड का इस्तेमाल करता है इसलिए इस बात का बात का ध्यान रखें कि गाड़ी को पूरी तरह रोकने के बाद ही उसे डराइव मोड से रिवर्स मोड में लें.

P या पार्किंग मोड

Automatic कार में पार्किंग के लिए P मोड का इस्तेमाल होता है जब हम कार को P मोड में डाल देते हैं तो वो आगे-पीछे नहीं होती. जब हम Automatic Transmission वाली कार को इस मोड में डालते हैं तो गियरबॉक्स कॉग को घूमने से रोकने के लिए पार्किंग पावल का इस्तेमाल करता है इसलिए जब कार खङी हो तभी P मोड का इस्तेमाल करें, नहीं तो कार का Transmission खराब हो सकता है.

ढलान पर Neutral करना

अक्सर लोग फ्यूल बचाने के लिए ढलान आने पर गाङी को Neutral कर देते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि Neutral (N) पर ऑयल सप्लाई मिलना बंद हो जाती है जिससे Transmission को काम करने के लिए आवश्यकता अनुसार Lubricant नहीं मिल पाता, और इससे आपकी कार के गियरबॉक्स को नुकसान हो सकता है. कार Neutral होने पर Driver का भी कार पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं रह पाता है जिससे काफी खतरा हो सकता है इसलिए ढलान पर कार को कभी भी Neutral ना करें.

लॉन्च कंट्रोल

(AMT) वाली कार लॉन्च कंट्रोल फीचर के साथ आती है. तेज रफ्तार से चलते समय लॉन्च कंट्रोल फीचर काफी अच्छा स्टार्ट देता है. Automatic Transmission वाली कार चलाते समय लॉन्च कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग Neutral में ही रेव बढाते है और फिर डराइव मोड में आते हैं इससे गियरबॉक्स और इंजन को नुकसान होता है. (AMT) कार को सही तरीक़े से लॉन्च करने के लिए कार को डराइव मोड में रखना चाहिए.

ट्रैफिक लाइट पर कार को Neutral करना

ज्यादातर लोग फ्यूल बचाने के लिए ट्रैफिक लाइट पर भी खङे रहते समय कार को Neutral मोड में डाल देते हैं लेकिन इससे कार का गियरबॉक्स खराब हो सकता है. इसलिए ट्रैफिक लाइट पर खङे रहते समय अपनी Automatic Transmission वाली कार को Neutral मोड की बजाय Drive मोड में रखें, इससे कार के गियरबॉक्स को कोई नुकसान नहीं होगा.

यह भी पढें: Top 5 किफायती Car Air Purifiers, जो आपकी कार को हमेशा क्लीन और फ्रैश रखेंगे

Tags

Share this story