अगर आप भी Auto, Ola या Uber से करते हैं सफर, तो घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ ले यह जानकारी, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

 
अगर आप भी Auto, Ola या Uber से करते हैं सफर, तो घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ ले यह जानकारी, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

देश में बढ़ते ईँधनों के दाम से हर कोई त्रस्त हो चुका है. इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम व गरीब तबके के लागों पर पड़ा है. आज कल  Ola, Uber व Auto वालों को अब अपना पेट पालना भी किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं लग रहा है.  राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को CNG की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई, जिससे मार्च के बाद से कुल वृद्धि 12.5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

इसीलिए दिल्ली में कैब और टैक्सी चालकों के संघ कल दिल्ली सचिवालय में केन्द्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन तेजी से CNG के बढ़ते हुए दामों के चलते किया जा रहा है. इसके साथ ही ऑटो, कैब और टैक्सी चालकों ने 18 अप्रैल से "अनिश्चितकालीन हड़ताल" पर जाने की धमकी भी दी है.  अगर सरकार ईंधन पर सब्सिडी प्रदान नहीं करती है या किराए में कमी नहीं करती है तो यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

Indraprasth Gas Limited की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के NCR क्षेत्र में CNG की कीमत अब 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है जो कुछ दिनों पहले 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

लगभग 1 लाख से ज्यादा Ola, Uber और Auto हैं दिल्ली में

रवि राठौर जो Sarvodaya Drivers Welfare Association  सदस्य हैं और जिनके अंदर दिल्ली-एनसीआर में लगभग 4 लाख ड्राइवर हैं कहते हैं कि अगर CNG की कीमतें कम नहीं होती हैं या फिर सरकार उनकी मांग को पूरा करने में असमर्थ दिखाई देते हैं तो उनका एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएगा.

अगर आप भी Auto, Ola या Uber से करते हैं सफर, तो घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ ले यह जानकारी, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
Image Credit- Ola Cab

5 साल से नहीं बढ़े Auto का किराया

रवि का कहना है कि हम सीएनजी दरों में कमी की मांग कर रहे हैं और अगर कीमतों में कमी नहीं की जा सकती है तो कीमतों में वृद्धि से निपटने के लिए किराया बढ़ाया जाना चाहिए. दरहसल पिछले 5-6 सालों से OLA और Uber के किराए में कोई संशोधन नहीं किया गया है. संगठन के विरोध का यह भी एक कारण बताया जा रहा है.

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी के अनुसार CNG  की कीमतों में बढ़ोतरी अभूतपूर्व है और टैक्सी, कैब और ऑटो चालकों के लिए अपनी जीविका चलाना मुश्किल हो गया है. श्री सोनी ने कहा कि उनकी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने के लिए कहा है. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के अन्य ऑटो और टैक्सी यूनियन जैसे Delh State Taxi Union और All Delhi Auto Taxi Transports Congress Union के प्रतिनिधि भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

यह भी देखे्ं: बढ़ गए हैं CNG के दाम, इन खास तरीकों से आप भी 50 % तक बचा सकते हैं अपनी गाड़ी की CNG, देखें ये ट्रिक्स

Tags

Share this story