Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

 
Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

Yezdi ने भारत में दोबारा से एंट्री करते हुए हाल ही में तीन नई बाइक्स- Yezdi Adventure, Roadster और Scrambler को लॉन्च किया था. इन तीनों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर Yezdi Adventure है और इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Himalayan से है. कीमत की बात करें तो, Yezdi Adventure की कीमत 2,04,900 रूपये ( एक्स-शोरूम ) है. आज हम आपको 5 ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताएंगे जो इसी प्राइस रेंज में आती है और फीचर्स के मामले में भी इस बाइक को कङी टक्कर देती है.

Royal Enfield Himalayan

Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Royal Enfield Himalayan है क्योंकि Yezdi Adventure का सीधा मुकाबला इसी बाइक से है. हिमालयन की बात करें तो ये बाइक कई सारे धांसू फीचर्स से लैस है यह एक ऑफ-रोडिंग बाइक है इसमें लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, ब्लॉक-पैटर्न टायर्स और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है. इस बाइक में 411cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 24.31 PS की पावर और 32Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Royal Enfield Himalayan की कीमत 2,14,887 रूपये ( एक्स-शोरूम ) है.

WhatsApp Group Join Now

Honda CB350RS

Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

इस रेंज में Honda CB350RS भी आती है यह एक क्रूजर बाइक है इसमें 348cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 21.07 PS का पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में ट्रैक्सन कंट्रोल सिस्टम और ब्लाक पैटर्न टायर्स दिए गए हैं साथ ही इस बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं. Honda CB350RS की कीमत 1,99,739 रूपये ( एक्स-शोरूम ) है.

Bajaj Dominar 400

Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

इस रेंज में Bajaj Dominar भी एक ऑप्शन मिलता है इस बाइक को हाल ही में कई नये फीचर्स के साथ अपडेट किया था. दिखने में ये बाइक Yezdi Adventure से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी लगती है. बजाज की इस बाइक में KTM 390 Duke वाला इंजन दिया गया है जो 40 PS की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Bajaj Dominar 400 की कीमत 2.12 लाख रुपये है.

Royal Enfield Classic 350

Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए
Image credit: royalenfield

ये बाइक 350cc सेगमेंट में सबसे बढिया ऑप्शन है इस बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है. इस बाइक में 350cc का इंजन दिया गया है जो 20.21 PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीमत की बात करें तो Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1,96,125 रूपये है.

2021 KTM RC 200

Yezdi Adventure लेने की सोच रहे हैं तो इसी बजट में आती है ये 5 पावरफुल बाइक, एक नजर इन पर डाल लीजिए

ये भी एक अच्छा ऑप्शन है KTM RC 200 के नए मॉडल में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक में 199.5cc का इंजन दिया गया है जो 25.4 bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं. 2021 KTM RC 200 की कीमत 2,08,717 रूपये है.

यह भी पढें: 3 फरवरी को लॉन्च होगी Audi Q7 फेसलिफ्ट, जानिए इस एसयूवी के धांसू फीचर्स

Tags

Share this story