अगर आप भी नहीं चला पाते हैं कार तो अब टेंशन खत्म, Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी अपने आप, अभी देखिए फुल डिटेल्स

 
अगर आप भी नहीं चला पाते हैं कार तो अब टेंशन खत्म, Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी अपने आप, अभी देखिए फुल डिटेल्स

आपने टेस्ला कि गाड़ीयों के बारे में तो सुना ही होगा. Tesla कि कार्स अपने आप चलने में माहिर हैं. इसी तर्ज पर Tata भी अपनी ऐसी कार ला चुकी है. अगर आपको भी कार चलाना नहीं आता है. तो चिन्ता न करें अब टेस्ला कि तरह Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार्स चलेंगी अपने आप. दरहसल टाटा मोटर्स ने हालही में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार Tata Avinya पेश किया था. जिसमें कंपनी अब ऑटोनोमस ड्राइविंग पर फोकस कर रही है. इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी कि ये कार अपने आप चल सकती हैं.

देखिए ये है Tata कि ऑटोनोमस ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार

बड़े और एडवांस लेवल की ऑटोनोमस ड्राइविंग देने की बात जहां आती है वहां Tesla का नाम सबसे ऊपर आता है. कंपनी लंबे समय से अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में बेहद एडवांस लेवल का ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम दे रही है. ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम इलेक्ट्रिक वाहन को बेहद पेचिदा एल्गोरिद्म के जरिए खुद चलाती है. हालांकि इसमें ड्राइवर की जरूरत होती है. Avinya कॉन्सेप्ट फुल ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जो 4.1 मीटर से 4.5 मीटर की लंबाई के बीच कारों को बना सकता है. कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म कई तरह के बॉडी स्टाइल के साथ-साथ ड्राइवट्रेन की एक बड़ी रेंज को अपनाने में सक्षम है. इस प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल फ्रंट-व्हील ड्राइव, रियर-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
अगर आप भी नहीं चला पाते हैं कार तो अब टेंशन खत्म, Tata कि ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी अपने आप, अभी देखिए फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

आर्किटेक्चर ऑटोनोमस ड्राइविंग के लिए सभी सुरक्षा नियमों को पूरा करे. यह प्लेटफॉर्म आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा जो ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि उसकी योजना 2026 तक दस नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की है. रिपोर्ट कहती है कि अविन्या कॉन्सेप्ट पर आधारित बड़े ईवी के सिंगल चार्ज पर 500 km की रेंज दे सकेंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये कार इस फीचर के जरिए ये कार भारतीय बाजार में कितनी सफल हो सकेगी.

यह भी देखें: Hero HF Deluxe को आज ही करें अपने नाम, यहां मात्र 19 हजार में मिल रही ये बाइक, 85 से ज्यादा का है माईलेज, जल्दी देखें ऑफर

Tags

Share this story