अगर आपने भी अपनी electric car को घर पर किया चार्ज तो जाना पड़ सकता है जेल, अभी जानें इस नियम के बारे में

 
अगर आपने भी अपनी electric car को घर पर किया चार्ज तो जाना पड़ सकता है जेल, अभी जानें इस नियम के बारे में

भारतीय बाजार में electric car कि डिमांड काफी देखी जा रही है. इसी को देखते हुए अब सवाल उठता है कि इन electric car कि charging point का. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे नियम के बारे में जिसको जानना आपके लिए काफी जरुरी है. दरअसल अगर आप भी अपनी electric car को घर पर ही चार्ज कर रहे हैं तो अब आप सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको जेल भी हो सकती है. जी हां अगर आपको कोई ऐसा करते हुए पकडता है तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.

ये है electric car चार्ज से जुड़ा नियम

इस समय इलैक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी लगातर बढ़ती जा रही है. लेकिन मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत मध्य प्रदेश के 16 जिलों में इलेक्ट्रिक वाहन ई-रिक्शा, स्कूटर, कार को घरेलू एवं कृषि बिजली कनेक्शन से चार्ज करना अपराध घोषित कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
अगर आपने भी अपनी electric car को घर पर किया चार्ज तो जाना पड़ सकता है जेल, अभी जानें इस नियम के बारे में

इस मामले की जानकारी देते हुए विद्युत कंपनी के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने कहा कि अधिनियम 2003 की धारा 135 के उक्त धारा 2 के तहत ऐसे वाहन एवं संबंधित उपकरणों को जप्त कर सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाएगी. गौरतलब है कि इस समय मध्य प्रदेश सरकार सख्ती से इस नियम का पालन करने वाली है. लेकिन अब इनके लिए बिजली खर्च होना मुनासिब है. इसीलिए अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको अब इन नियमों का पालन करना होगा.

हालांकि सरकार और प्रशासन ने गरीब तबके को लोगों को लिए कुछ छूट भी दी है. लेकिन इन लोगों को भी पहले प्रशासन से सही तरीके से परमीशन लेनी होगी. इसी को देखते हुए क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी electric car को काफी दिनों से घर पर ही रखा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये गाड़ी होगी पहली सनरुफ कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ है स्टाइलिश लुक

Tags

Share this story