अगर करनी है एडवेंचर राइडिंग तो Benelli India की ये नई बाइक लाएं घर, मात्र 10,000 देकर

 
अगर करनी है एडवेंचर राइडिंग तो Benelli India की ये नई बाइक लाएं घर, मात्र 10,000 देकर

Bike Launch: बाइक से लंबा सफर करने की चाह रखने वालों के लिए एक एडवेंचर बाइक आई है जिसे देखकर किसी का भी मन खरीदने को ललचा सकता है. बेनेली इंडिया (Benelli India) ने TRK 502X बाइक को लांच कर दिया है. यह बाइक उनके लिए है जो पहाड़ों पर भी बाइक से जाना पसंद करते हैं. साथ ही लंबा सफर तय करने के हिसाब से यह बाइक बहुत ही आरामदायक है. आइए बताते हैं कि TRK 502X की खासियत के बार में...

कंपनी ने दावा किया है कि TRK 502X में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और इसमें मिलने वाले उपकरण ऑफ-रोड राइडिंग परिस्थितियों से निपटने के लिए ज्यादा मुफीद हैं. यह बेजोड़ एर्गोनॉमिक्स, बेहतर फीचर्स और क्वालिटी के साथ आती है. कंपनी ने बताया कि हाल ही में लांच हुए ग्रैंड टूअरर TRK 502  पर आधारित 502X को एडवेंचर राइडिंग पर ज्यादा फोकस के साथ तैयार किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

हम सबसे पहले बात करते हैं TRK 502X के इंजन और पावर की. इस बाइक में 500 cc पैरलल-ट्विन मोटर दिया गया है. अब यह इंजन नए बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक है. साथ ही यह 8500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन मिलता है.

TRK 502X में ग्राहकों को मिलेगा तीन कलर का विकल्प

अगर करनी है एडवेंचर राइडिंग तो Benelli India की ये नई बाइक लाएं घर, मात्र 10,000 देकर
Image Credit: Benelli India/ Twitter

TRK 502X ADV में ग्राहकों को तीन कलर दिए गए हैं. इसमें मेटालिक डार्क ग्रे, रेड और प्योर व्हाइट शामिल हैं. मेटालिक डार्क ग्रे बाइक का बेस कलर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये रखी गई है. जबकि रेड और प्योर व्हाइट के लिए थोड़ी ज्यादा रकम देनी होगी. बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,29,900 रुपये है. कंपनी ने Benelli TRK 502X मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है.

कंपनी ने कहा है कि यह बाइक की इंट्रोडक्ट्री कीमत है. भविष्य में जल्द ही बाइक के दाम बढ़ सकते हैं. इस बाइक को ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिपर पर 10,000 रुपये की रकम जमा कर ले सकता है. भारत में बेनेली इंडिया के 41 अधिकृत डीलरशिप है जहां इस बाइक की बुकिंग चालू है. 

ये भी पढ़ें: Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश

Tags

Share this story