अगर 45,000 से कम कीमत में स्कूटर खरीदने का है मन तो बिना सोचे लगाएं धन
Scooter: कई लोग अक्सर इस बात को लेकर अससंजय में बने रहते हैं कि कम बजट में कौन सा स्कूटर लिया जाए. आपकी इस दुविधा को आज हम दूर करेंगे. आज हम आपको दो ऐसे स्कूटरों के नाम बताएंगे जो 50,000 से भी कम बजट में आप घर ला सकते हैं.
कम कीमत में पहला स्कूटर Hero Flash LA का मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Hero ने काफी बेहतर लुक और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में लांच किया था. आपको बता दें कि इस Hero Flash LA स्कूटर की कीमत केवल 42,640 रुपये रखी गई है. जिसे कोई भी बड़ी आसानी से खरीद सकता है.
8 घंटे में फुल चार्ज होता है Hero Flash LA स्कूटर
आपको बता दें कि Hero Flash LA की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 8 से 10 घंटे का समय लगता है. यानि रात में अगर आप इस स्कूटर को चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो सुबह तक यह आपको फुल चार्ज मिलेगा. इसमें स्कूटर में BLDC हब मोटर लगाई गई है. जो कि वाहन की जिंदगी को बढ़ाता है.
Ampere Reo Elite की कीमत मात्र है 45,099 रुपये
Ampere Reo Elite दूसरा ऐसा स्कूटर है जो 50,000 से कम रेंज में आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है. कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस स्कूटी में कंपनी द्वारा और भी कई खास फीचर्स दिए गए हैं. जिससे इतनी कम कीमत और किसी स्कूटर में आपको नहीं मिलेंगे.
आपको बता दें कि इस Ampere Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह एक लीड एसिड बैट्री के साथ आता है. Ampere Reo Elite में आपको LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है. जिसे आप आसानी से चला सकते हैं. अन्य स्कूटरों के मुकाबले इसका वजन काफी कम है.
ये भी पढ़ें: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज