गर्मियों में आपकी car का AC भी नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए क्या है इसकी वजह

 
गर्मियों में आपकी car का AC भी नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए क्या है इसकी वजह

गर्मियों में कई बार ऐसा होता है कि आपकी गाड़ी का AC ठीक तरीके से काम नहीं करता है. और मजबूरन आपको चिलचिलाती गर्मी में ही अपनी गाड़ी से सफर करना पड़ता है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी का एसी भी ठीक से ठंड़ी हवा नहीं दे रहा है. तो इसके कई वजह हो सकते हैं. साथ ही आपको इसे तत्काल प्रभाव से सही करना चाहिए नहीं तो आप किसी बड़ी मुसीबत में भी फस सकते हैं. आइए आपको आज बताते हैं कि किन कारणों से आपका एसी ठीक से ठंड़ी हवा नहीं दे रहा है.

लो चार्ज

कई बार ऐसा होता है कि आपकी गाड़ी की बैटरी अच्छे से चार्ज नहीं हो पाती है. इसीलिए कई दफा आपका ac ठंडी हवा नहीं देता है.

रेफ्रिगेजनेन्ट लीकेज

आपकी गाड़ी में कूलेंट पड़ा होता है. जिससे आपकी गाड़ी का इंजन और साथ ही एसी में ठडक पंहुचती है. लेकिन अगर कहीं आपका रेफ्रिगेरेन्ट लीक हो रहा हो तो इस वजह से बजी आपका एसी ठंडी हवा नही दे पाता है. इसीलिए आपको खुद अपनी गाड़ी को चेक करते रहना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

Ac कंडेसनसर ब्लॉकेज

कार में लगा कंडेनसर एवापोरेटर और कंडेनसर दोनों की तरह काम करता है. इसकी मदद से कंप्रेसर की हाई प्रेशर और हाई टेम्परेचर वाली गैस को कूल लिक्विड में बदला जाता है. ज्यादा चलने से और अधिक समय से सफाई न होने के कारण इसमें ब्लॉकेज आ जाते हैं. जिस कारण भी ac खराब होने की आशंका बनी रहती है.

Ac compressar फेल होने

गर्मियों में आपकी car का AC भी नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए क्या है इसकी वजह

इसका काम होता है एसी रेफ्रिगेजनेन्ट को हाई पावर देना. अगर यही खराब हो जाता है. तो लाजमी है कि आपका ac सही तरीके से काम नहीं करेगा.

मोटर फैन डैमेज

Ac में मोटर फैन भी लगा होता है. जो कई दफा सफाई न होने कारण ब्लॉक हो जाता है. या कभी किसी कारणवश चलते चलते डैमेज हो जाता है. तो भी आपका ac आपको ठंडी हवा नहीं पहुँचा पायेगा.

यह भी देखें: CAR AC सिंपल सेटिंग और टिप्स के जरिये अपनी CAR को Super Cool बनाएं

Tags

Share this story