बिक्री के मामले में Hero और TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बाइक के दिवाने हो गए लोग

 
बिक्री के मामले में Hero और TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बाइक के दिवाने हो गए लोग

हर महीने की तरह ही दिसंबर महीने में टू-व्हीलर की बिक्री आंकड़े आ गए हैं लेकिन इस बार बिक्री के आंकड़े थोड़े अलग है क्योंकि, दिसंबर महीने में Royal Enfield ने बिक्री के मामले में Hero और TVS जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है दिसंबर 2021 में Royal Enfield की बिक्री कुल 7 प्रतिशत बढी है. दिसंबर में Royal Enfield की कुल 73,739 यूनिट्स बिकी है वहीं कंपनी की दिसंबर 2020 में 68,995 यूनिट्स बिकी थी.

Hero की बिक्री में गिरावट

बिक्री के मामले में Hero और TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बाइक के दिवाने हो गए लोग
Image credits: Hero

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motorcorp की कुल बिक्री दिसंबर 2021 में 12 प्रतिशत घट गई है. दिसंबर में Hero की कुल बिक्री 3,94,773 यूनिट्स रही, जो दिसंबर 2020 में 4,47,335 यूनिट्स थी. Hero की बिक्री घरेलू मार्केट में 3,74,485 यूनिट्स रही है जो दिसंबर 2020 के मुकाबले काफी कम है. कंपनी ने कहा कि, अब वे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ज्यादा फोकस कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

TVS की बिक्री में भी भारी गिरावट

बिक्री के मामले में Hero और TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बाइक के दिवाने हो गए लोग
Image Credit: TVS Motor Company

दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motor की बिक्री में भी दिसंबर 2021 में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर महीने में TVS की कुल 2,50,933 यूनिट्स बिकी है, वहीं दिसंबर 2020 में कंपनी की कुल 2,72,084 यूनिट्स बिकी थी.

Greaves के ई-व्हीकल की बिक्री बढी

Greaves इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिसंबर 2021 में कुल 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे है. कंपनी ने कहा है कि, ई-थ्री-व्हीलर की बिक्री में 101 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर में Greaves मोबिलिटी मजबूती से खङी है.

यह भी पढें: इन 5 स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, बिक्री और माइलेज के मामले में है सबसे आगे, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story