Electric Cars की रेस में Ola electric भी जल्द लॉन्च करेगी अपनी धाकड़ गाड़ी, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 
Electric Cars की रेस में Ola electric भी जल्द लॉन्च करेगी अपनी धाकड़ गाड़ी, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Ola Electric जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन electric car को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ola electric जल्द ही अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी देखने को मिलेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उतार सकती है.

ऐसी होगी Ola electric की ये धाकड़ कार

आपको बता दें कि electric car का स्टीयरिंग काफी एडवांस्ड दिया गया है. यह ऑक्टागोनल सेंटर बॉस के साथ टू-स्पोक डिजाइन में आता है, जिसपर ओला लोगो भी है. स्पोक पर बैकलाइट टच कंट्रोल और टोग्गल स्विच का पेयर भी है. सबसे बड़ी खूबी यह है कि स्टीयरिंग व्हील पूरा का पूरा सक्वायर शेप में नजर आता है.

WhatsApp Group Join Now
Electric Cars की रेस में Ola electric भी जल्द लॉन्च करेगी अपनी धाकड़ गाड़ी, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ola electric

अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में ब्लू एंबिएंट लाइटिंग नजर आती है. इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर को दर्शाता हुआ फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. एंबिएंट लाइटिंग के टॉप पर एक स्लिप स्ट्रिप है. स्टीयरिंग व्हील के अलावा सेंटर में फ्लोटिंग डिजाइन के साथ लैंडस्कैप ऑरिएंटेड टचस्क्रीन भी नजर आती है. हालांकि, वीडियो में डैशबोर्ड पर दूसरे कंट्रोल या स्विच नजर नहीं आते हैं. ऐसा लगता है कार के सभी कंट्रोल को टचस्क्रीन से जोड़ा जाएगा

Ola electric car के फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में एक्स्टीरियर का बड़ा रोल है. टीजर देखकर लगता है कि ये अपराइट विंडस्क्रीन के साथ एक हाई-राडिंग कार हो सकती है. आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 25 लाख रुपए तक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में बाजार में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Ola electric का नई कार की झलक आई सामने, शानदार लुक के साथ होगी बेहद एडवांस्ड से लैस

Tags

Share this story