Indian Chief की नई सुपर बाइक्स की प्री बुकिंग स्टार्ट, जानिए फीचर्स
Indian Chief की नई सुपरबाइक अगस्त 2022 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है जिसकी एडवांस बुकिंग को खोल दिया गया है।
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने कई नई बाइकों की लॉन्चिंग को प्रभावित किया है। हालांकि Indian Cheif की तरफ से यह बयान जारी कर दिया गया है कि उनकी 3 सुपरबाइक्स 2022 तक इंडियन मार्केट में आने के लिए तैयार है। इन तीन मॉडलों में Indian Cheif का "डार्क हॉर्स", "चीफ बोबर डार्क हाउस" और "सुपर चीफ लिमिट" शामिल है। इन सुपरबाइक्स को रिटर्निग FTR रेंज वाली बाइकों से भी जोड़ा जाएगा।
Indian Chief की नई सुपरबाइक में मिलेगा Road master का इंजन
ग्लोबल 2022 की लाइन अप में Indian Cheif ने 6 नई सुपरबाइक्स लॉन्च करने की तैयारी की है जिसमें से 3 मॉडलों को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इन सुपरबाइकों में 1203 cc कपैसिटी वाला पावरफुल इंजन होगा साथ ही इसमे थंडरस्ट्रोक 116 वाला मोटर लगा होगा।
भारत में पहले से मौजूद बाइक्स जैसे विंटेज, स्प्रिंगफील्ड, चीफटेन और रोडमास्टर में यही इंजन दिया गया है।
पावर के साथ कीमत भी दमदार
"डार्क हॉर्स", "चीफ बोबर डार्क हाउस" और "सुपर चीफ लिमिट" इन तीनों मॉडल्स की शुरुआती कीमत 20.75 लाख रुपये से शुरू होगी। हालांकि भारत में सैम इंजन और पावर के साथ बिक रही "विंटेज" और "बाबर ट्वेंटी" की कीमत 16 लाख से 25 लाख तक है, indian Cheif की नई सुपरबाइक्स की कीमत प्रीमियम फीचर्स के आधार पर लगभग 7 से 9 लाख रुपये अधिक है।
FTR रेंज में मिलेगी Indian Chief
यह न्यू जेनेरेशन FTR लोडेड सुपरबाइक्स होंगी जिसमें ब्रेम्बो एडजस्टेबल एडवान्स ब्रेकिंग सिस्टम के साथ साथ FTR पैक्स और 1203 cc का दमदार इंजन होगा। ग्राफिक्स एंड लुक्स की बात करें तो इस बाइक में 4.3 इंच का TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। 3 राइड मोड्स के साथ IMU भी एड होगा। 19 इंच के व्हील सुपरबाइक को और ज्यादा टफ बनाएंगे। इन सुपरबाइक्स के बेस वेरिएंट की कीमत 17 लाख से शुरू होगी और FTR वेरिएंट की कीमत 22 लाख तक जा सकती है।
Indian Chief इन सुपरबाइक्स को अगस्त 2022 तक भारत में लॉन्च करेगा, जिसकी एडवांस बुकिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Honda CB300R BS6 के भारत में लॉन्च होने की अटकलें तेज, 300cc सेग्मेंट में कड़ी टक्कर दे सकती है ये बाइक