भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, टिकट की कीमत जानकार हो जाएंगे दंग, किसी आलीशान महल से कम नहीं, जानें इसकी राजशाही सुविधाएं

 
भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, टिकट की कीमत जानकार हो जाएंगे दंग, किसी आलीशान महल से कम नहीं, जानें इसकी राजशाही सुविधाएं

भारत में अधिकांश लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी ट्रेन में यात्रा तो किया ही है। अक्सर, जनरल बोगियों में ट्रेन की यात्रा भीड़-भाड़ वाली, लंबी और थकावट भरी होती है। देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और यह हवाई यात्रा के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ट्रेन ऐसी भी है जिसका किराया एक लग्जरी हवाई जहाज के किराए से भी कई गुना अधिक है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं देश और विदेश के सैलानियों को लग्जरी रेलवे सेवा प्रदान करने वाली ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस की, जिसकी शानो-शौकत एक चार्टर्ड प्लेन से कम नहीं है.

हाल ही में इस प्लेन में सफर करने वाले एक यात्री ने इसके एक लाउन्ज के किराए के बारे बताया है जो लोगों को हैरान कर रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

टिकट की कीमत 19 लाख रुपए

यह वीडियो कुशाग्र शर्मा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया। वीडियो में वह बता रहे हैं कि उन्होंने इस ट्रेन में एक लग्जरी प्रेजिडेंशियल सूट बुक किया है जो कि एक सिंगल कोच के जितना बड़ा है। वे आगे बताते हैं कि इसमें दो बेडरूम के साथ, बाथरूम, शॉवर, डाइनिंग रूम, स्मार्ट टीवी और स्टडी टेबल जैसी सभी सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस लग्जरी सिंगल कोच के टिकट की कीमत 19,90,800 रुपए है, जिसमें जीएसटी अलग से लागू है.

राजशाही सुविधाएं

आपको बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस देश-दुनिया के सैलानियों को सफर में 5-स्टार श्रेणी की लग्जरी सुविधाएं देती है। इस ट्रेन को आईआरसीटीसी ऑपरेट करती है। फिलहाल यह ट्रेन चार रूटों पर चलाई जा रही है। इस ट्रेन से आप विश्वस्तरीय सुविधाओं का आनंद उठाते हुए देश के 12 प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकते है.

यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शुरू होती है और 7 रातों और 8 दिनों का सफर करती है। इसमें 23 बड़े कोच हैं जो आवास, बार, डाइनिंग, बार, पार्लर, जनरेटर और गाड़ियों को रखने की भी सुविधा प्रदान करते है.

इसे भी पढ़े: अगले साल Ducati की बाइक हो जाएगी महंगी, इस कारण बढ़ेंगे दाम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story