भारत की पहली Solar Car मार्केट में हुई पेश, जबरदस्त रेंज के साथ मिनटों में हो जाएगी चार्ज, जानें डिटेल्स
इस साल Auto Expo 2023 में एक बेहद धांसू Solar Car ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको शानदार लुक के साथ ही सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि ये कार साइज में काफी छोटी है लेकिन इसमें फीचर्स बेहद एडवांस्ड दिए गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Vayve Mobilty ने अपनी नई Solar Car EVA से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को चार्ज करना भी बेहद आसान है. कंपनी के मुताबिक ये कार महज 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
Vayve Mobilty Solar Car
आपको बता दें कि टू-सीटर स्मार्ट कार की छत पर सोलर पैनल दिए गए हैं, जो कार के बैटरी पैक को अलग से पावर देता है. देश की पहली सोलर कार में 6kW लिक्विड कूल PMSM इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. ये मोटर 14 kWh बैटरी पैक से पावर लेती है. घर के सॉकेट से इस कार को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वहीं, CCS2 पर ये सोलर कार सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी.
Vayve Mobilty Solar Car Range
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहद धांसू रेंज भी उपलब्ध कराई है. ईवा सोलर कार को पूरी तरह मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है. अपकमिंग सोलर कार IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन के साथ दस्तक देगी. इसमें ड्राइवर एयरबैग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं. EVA सोलर कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Solar Car लॉन्च हुई दुनिया की पहली सोलर कार, 700 किमी कि रेंज के साथ हैं बेहद धांसू फीचर्स, जानें कीमत