Jawa 42 Bobber 2023: नए अवतार में युवाओं को लुभाएगी जावा 42 बॉबर, मिलेगा बहुत कुछ नया

 
Jawa 42 Bobber 2023

Jawa 42 Bobber 2023: जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycle) जल्द ही अपनी नई जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) को नए अवतार में देश में लॉन्च करने वाली है. हालही में कंपनी ने अपनी इस बाइक का टीजर भी जारी किया है. इस नई बाइक के पिछले पहिये को मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ लैस किया गया है. इसके साथ ही इस नई बाइक में सिंगल सीट दिया जाएगा. नई बाइक में बैजिंग ड्यूल एग्जॉस्ट और इंडिकेटर के साथ सर्कुलर टेल लैंप भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इस बाइक का लुक देश के युवाओं को लुभाने में सक्षम होगा.

Jawa 42 Bobber 2023 Design

आपको बता दें कि इस बाइक में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिया जाएगा जिसे एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है. साथ ही इसमें पहले वाला ही ब्रैकिंग सिस्टम और सस्पेंशन हार्डवेयर ही प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा नई बॉबर में कंपनी ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स भी प्रदान कराएगी.

WhatsApp Group Join Now

Jawa 42 Bobber 2023 Engine

कंपनी अपनी इस आगामी बाइक में एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर 334 सीसी इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 30.2 एचपी का मैक्स पॉवर और 32.64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही इस बाइक को कंपनी तीन वैरिएंट्स में मार्केट में उतार सकती है.

Jawa 42 Bobber 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जावा ने अभी तक अपनी इस बाइक कि कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे करीब 2.45 से 2.60 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R14 V4) और रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो जावा की आगामी बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

 

यह भी पढ़ेंHero HF 100 ये है देश की सबसे सस्ती बाइक, देती है 60 किमी से भी ज्यादा माईलेज, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story