Jeep ने अपनी इस बेहतरीन कार के बढ़ाए दाम, अभी इस कार को लेने के लिए इतने ज्यादा रुपए करने होंगे खर्च, जानें फुल डिटेल्स

 
Jeep ने अपनी इस बेहतरीन कार के बढ़ाए दाम, अभी इस कार को लेने के लिए इतने ज्यादा रुपए करने होंगे खर्च, जानें फुल डिटेल्स

Jeep India देश में अपनी बेहतरीन गाड़ियों के कारण काफी प्रचलित रहती है. साथ ही आपको इन गाड़ियों में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. आपको बता दें कि युवाओं को Jeep India की गाड़ियां काफी पसंद आती हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि हालही में कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार के दामों में कुछ बढ़ोंत्तरी कर दी है. जिसके बाद से आपको इस कार को लेने के लिए अब इतने ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि जीप ने अपनी शानदार कार Compass के दामों में 35 हजार रुपए कि बढ़ोत्तरी कर दी है.

अब इतने रुपए खर्च करने होंगे Jeep Compass खरीदने के लिए

आपको बता दें कि Jeep ने भारत में पहली बार 2017 में कंपास एसयूवी लॉन्च की थी. यह फिलहाल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पांच ट्रिम्स में मिलने वाली कंपास एसयूवी या तो 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. Trailhawk 4X4 मॉडल, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल यूनिट के साथ आती है. यह  कार अधिकतम 168 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

WhatsApp Group Join Now
Jeep ने अपनी इस बेहतरीन कार के बढ़ाए दाम, अभी इस कार को लेने के लिए इतने ज्यादा रुपए करने होंगे खर्च, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Jeep India

लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के अनुसार, जीप कंपास एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत अब 18.39 लाख रुपए से शुरू होती है. यह टॉप-स्पेक ट्रेलहॉक वैरिएंट के लिए 31.32 लाख तक जाती है. 

इस साल की शुरुआत में, जीप ने कंपास एसयूवी का Night Eagle वैरिएंट भी लॉन्च किया था. पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध, कंपास के 4X2 नाइट ईगल वैरिएंट की कीमत 22.30 लाख रुपये है. इस वैरिएंट को 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बो पेट्रोल के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ये कंपनी अब भारत में भी करेगी अपनी Bikes लॉन्च, Royal Enfield और KTM को मिलेगी अब कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story