अगले महीने लॉन्च होगी Jeep की नई एसयूवी, धाकड़ लुक के साथ एडवांस्ड फीचर्स से होगी लैस

 
अगले महीने लॉन्च होगी Jeep की नई एसयूवी, धाकड़ लुक के साथ एडवांस्ड फीचर्स से होगी लैस

Jeep India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep अगले महीने की 11 तारीख को अपनी बेहद धाकड़ एसयूवी Grand Cherokee को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार कंपनी की सबसे महंगी कार साबित हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

बेहद स्टाइलिश होगी Jeep की नई एसयूवी

आपको बता दें कि 2022 Jeep Grand Cherokee ग्लोबल मार्केट में बीते साल लॉन्च हो चुकी है और यह भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को तैयार है. इस कार में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं.

अगले महीने लॉन्च होगी Jeep की नई एसयूवी, धाकड़ लुक के साथ एडवांस्ड फीचर्स से होगी लैस
Image Credit- Jeep

यह एक प्रीमियम ग्रेड कार है. इस कार में 5.7 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है, जो 357 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है. जबकि 528 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 375 बीएचपी की पावर और 637 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. तीसरे इंजन ऑप्शन के तहत 3.6 लीटर वी 6 पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 294 बीएचपी की पावर और 348 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही Jeep Grand Cherokee में पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा स्पेस और बेहतर फीचर्स देखने को मिलते हैं. जीप की इस कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसमें 4जी कनेक्टिविटी इनबिल्ट दी गई है. इसमें कुल 19 स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Jeep की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, कमाल के फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story