मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Jeep की छोटी सी कार, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत होगी इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Jeep की छोटी सी कार, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत होगी इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स

Jeep India भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार लुक भी देखने को मिल जाएगा. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी एक छोटा सा क्यूट लुक देने की सोच रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को आप इसके साइज के हिसाब से नहीं आंक सकते हैं. क्योंकि इस छोटी Jeep कार में कंपनी लग्जरी कार जैसे एडवांस्ड फीचर्स देने के मूड में है. हालांकि इससे कार की कीमत में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है.

ऐसी होगी Jeep की नई कार

आपको बता दें कि Jeep Jeepster स्टेलंटिस की दूसरी पीढ़ी के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. मॉडल के इलेक्ट्रिक क्रेडेंशियल्स पर जोर देने के लिए एक ई लोगो लगाया जाएगा. MHEV वैरिएंट भी बंद ऑफ-ग्रिल के साथ आएगा और इंजन के लिए वेंटिलेशन फ्रंट बंपर में वेंट से होगा.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Jeep की छोटी सी कार, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ कीमत होगी इतनी, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Jeep

जीप कंपास 4xe में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो धुन की स्थिति के आधार पर 190hp या 240hp उत्पन्न करता है. कंपास 4xe को रियर-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. इसीलिए अगर आप भी को बेहतरीन जीप कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो Jeep की आनेवाली ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.

साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस शानदार कार को खरीदने के लिए आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार के बाजार में एंट्री से महींद्रा से लेक मारुति सुजुकी तक सभी कार निर्माता कंपनियों की मुसीबत बढ़ सकती है. साथ ही मार्केट का माहौल भी काफी गर्म हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors इस कार को अब एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में करेगी लॉन्च, Tata Nexon EV से भी बेहतरीन होंगे फीचर्स, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story