Jeep करेगी मार्केट में धमाल, इतने बेहतरीन फीचर्स के साथ ला रही सबसे धांसू कार, जानें इस दिन हो रही लॉन्च

Jeep भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन एसयूवी कार को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी दिए हैं. जो लोगों को काफी पसंद आने वाले हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि युवाओं कि डिमांड को देखते हुए ही Jeep ने इस कार को खासतौर पर युवाओं के लिए तैयार किया है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी कि इस कार का नाम Jeepster हो सकता है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन बहुत ही जल्द जीप कि नई SUV को आप मार्केट में देख सकेंगे.
ये है नई Jeep SUV
आपको बता दें कि नई Jeep बेबी एसयूवी को कथित तौर पर Q4, 2022 में पोलैंड के स्टेलंटिस टाइची प्लांट में प्रोडेक्शन होना है. नई बेबी एसयूवी दूसरी पीढ़ी के eCMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह मूल रूप से CMP प्लेटफॉर्म का संशोधित संस्करण है. जो आगामी Citroen C3 को रेखांकित करता है. बताया गया कि नई एसयूवी स्टेलंटिस के एसटीएलए स्मॉल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे 2025-26 तक पेश किया जाएगा.

नई Jeep 516 छोटी एसयूवी एक विकल्प के रूप में इलेक्ट्रॉनिक ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आएगी. फ्रंट-व्हील-ड्राइव को स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जाएगा. सिर्फ बीईवी ही नहीं, जीप इस एसयूवी के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन भी पेश करेगी.
Jeep India ने अभी हाल ही में जीप मेरियडन को लॉन्च किया था, जिसका भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लुक और इंजन से दमदार गाड़ी ऑफ-रोड पर भी धड़ल्ले से चलने में सक्षम है. इसीलिए अगर आप भी जीप कार्स के शौकिन हैं तो बहुत ही जल्द आपके लिए कंपनी ये धांसू कार लॉन्च करने जा रही है. साथ ही ये कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में होगा धमाल, Tata अपनी इस कार के साथ करने जा रही एंट्री, इतनी होगी कीमत