Joy e-Bike ने लॉन्च किए तीन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 100KM की रेंज, जानिए डिटेल्स

 
Joy e-Bike ने लॉन्च किए तीन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 100KM की रेंज, जानिए डिटेल्स

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Joy e-Bike ने भारत में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर- Wolf+, Gen Next Nanu+ और Del Go को लॉन्च कर दिया है. इसमें दो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक डिलीवरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. नया Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर मैट ब्लैक, डीप वाइन और स्टारडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है. Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन मैट वाइट और मिडनाइट ब्लैक में आता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,10,185 रुपये है वहीं Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,06,991 रुपये है और Del Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,14,500 रुपये है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100KM की है और इनकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स

Joy e-Bike ने लॉन्च किए तीन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 100KM की रेंज, जानिए डिटेल्स

फीचर्स की बात करें तो Wolf+ इलेक्ट्रिक स्कूटर टूरिंग डिजाइन के साथ आता है वहीं, Nanu+ खासतौर से यंग जनरेशन के लिए तैयार किया गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 160mm ग्राउंड क्लियरेंस और 1.6mm टर्निंग रेडियस के साथ आते हैं. इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डयूल फोर्क हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता है.

Del Go इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट हाइट 820mm और वीलबेस 1315mm है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप और एक सिंगल स्क्रीन डीटेल डैशबोर्ड डिस्प्ले दिया गया है. इन स्कूटर्स के इंटेलिजेंट फीचर्स को कंपनी के Joy E-Connect ऐप से कंंट्रोल कर सकते हैं. राइडिंग के लिए इनमें इको, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड भी दिए गए हैं.

कंपनी का Del Go इलेक्ट्रिक स्कूटर GPS सेंसिंग, जियो फेसिंग और रियल टाइम पोजिशन जैसे फीचर्स के साथ आता है इन फीचर्स की मदद से स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है. इन स्कूटर्स में रीजरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो ब्रेक लीवर को खींचने पर बैटरी चार्ज करता है.

बैटरी

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 60V35Ah की बैटरी दी गई है जो पोर्टेबल है इसलिए इसको कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है. कंपनी का कहना है कि, ये बैटरी फुल चार्ज होने पर 100KM की रेंज देती है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 1500W की मोटर दी गई है जो 20Nm का टॉर्क और 55Kmpl की टॉप स्पीड देती है.

यह भी पढें: भारत में इस दिन लॉन्च होगी Skoda Slavia, कंपनी ने दी जानकारी, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Tags

Share this story