Joy E Bike Mihos: जबरदस्त रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स, जानें कीमत

 
Joy E Bike Mihos: जबरदस्त रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स, जानें कीमत

Joy E Bike Mihos: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Joy E-Bike ने हालही में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा रेंज भी देखने को मिल जाएगा. 

Joy E Bike Mihos

आपको बता दें कि स्कूटर की बॉडी भले ही काफी मजबूत लेकिन कम वजन की बनाई गई है लेकिन मास प्रोडक्शन से पहले कंपनी को कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि कंपनी ने इसके पहले बैच को ही अभी बनाया है जिसकी राइड हमने एक कार्यक्रम के दौरान की.

Joy E Bike Mihos: जबरदस्त रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Joy E Bike

इस दौरान हमें महसूस हुआ कि स्कूटर की फिनिशिंग को और बेहतर किया जा सकता है. स्कूटर में मिलने वाले स्विच, सीट हिंज साइड स्टैंड और मेन स्टैंड के साथ ही पिलियन के लिए फुटस्टेप की क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है. कंपनी की ओर से यह बताया गया है कि मास प्रोडक्शन के दौरान इन चीजों को सुधारा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

हमने इसे एक गो कार्ट ट्रैक पर कुछ समय के लिए चलाया. ऐसे में हम स्कूटर के बारे में सटीक रिव्यू को नहीं दे सकते हैं लेकिन हमने जितना भी चलाया उसमें हमें यह काफी हल्का स्कूटर लगा, जिससे इसे कंट्रोल करना काफी आसान हो जाता है. लेकिन अगर इसे पहले दो मोड्स के बाद हाइपर मोड में चलाया जाता है तो पावर तो मिलती है लेकिन जैसे-जैसे स्पीड बढ़ती है तो यह ज्यादा वाइब्रेट होता है. वहीं ईको और स्पोर्ट मोड में चलाने पर रेंज भी बेहतर मिलती है और स्कूटर में ज्यादा वाइब्रेशन महसूस नहीं होती लेकिन पावर कम मिलती है. कुल मिलाकर इसकी राइड क्वालिटी को भी और बेहतर करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Zelio Electric Scooter महज 1600 रुपए में ले आएं ये धांसू स्कूटर, मिलती है जबरदस्त रेंज

Tags

Share this story