ये विदेशी कंपनी जल्द ही अपनी बेहतरीन electric bike मार्केट में करेगी लॉन्च, ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई थी झलक
भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन electric bike मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि स्विडिश कंपनी Kake ने इस साल अपने तीन नए electric bike के मॉडल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए थे. जिनमें मक्का, ओसा और काल्क शामिल हैं. अब आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में उतार कर अपने नए प्रोजेक्ट को शुरु कर सकती है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा.
Kake electric bike
आपको बता दें कि मक्का एक शहरी इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल लाइन है और केक ने मक्का फ्लेक्स और मक्का फ्लेक्स: वर्क को दिखाया. मक्का फ्लेक्स की एक बार चार्ज करने पर 54 किमी की रेंज है और इसमें 1.5 kWh बैटरी पैक है. एक मिड-माउंटेड मोटर भी है, जो व्हील पर 60 एनएम पीक टॉर्क पर लगभग 3.75 बीएचपी बनाती है. दोपहिया की टॉप-स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है. मक्का फ्लेक्स में 3 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जबकि पीक पावर आउटपुट 4.42 bhp तक जाता है और रेंज 100 किमी तक बढ़ जाती है. चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है.
Kake Kalk electric bike
आपको बता दें कि केक ने दोपहिया वाहनों की Kalk रेंज भी प्रदर्शित की, जिसे एक तरह से इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक कहा जा सकता है कंपनी ने Kalk वर्क को पेश किया. इसमें 2.6 kWh की बैटरी मिलती है, जिसकी रेंज 86 किमी प्रति घंटा है और मोटर व्हील पर 252 Nm का पीक टॉर्क बनाने के साथ-साथ लगभग 11 kW या 14.75 bhp बनाता है. दोनों मॉडलों की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे से अधिक है और 300 मिमी की भारी जमीन निकासी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों कि कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Ola Electric Bike जल्द देगी मार्केट में दस्तक, मिलेगी जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स