Kawasaki Bike: बेहद स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन से लैस है नई कावासाकी बाइक, जानें कितनी है कीमत

Kawasaki Bike: Kawasaki India ने हालही में अपनी नई बाइक्स KX सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी दो बाइक KX65 और KX112 मॉडल को मार्केट में उतारा दिया है. KX65 और KX112 ट्रैक यूज के लिए तैयार की गई है. इसके साथ ही इस बाइक में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर जैसे कंपोनेंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. दोनों बाइक्स में ऑफ-रोड ओरिएंटेड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल और ट्यूब-टाइप टायर दिए गए हैं. नई कावासाकी KX65 बाइक में 29.9 इंच की नीची सीट ऊंचाई दी गई है.
Kawasaki Bike Design
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी लेटेस्ट बाइक्स के साथ भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने में सक्षम है. इस बाइक में टर्न इंडिकेटर, एबीएस के साथ स्टाइलिश लुक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इस बाइक कि बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इस बाइक को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और कंपनी के डिलरशिप से बुक कर सकते हैं.
Kawasaki Bike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी Kawasaki KX65 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपए रखी है. वहीं कंपनी की Kawasaki KX112 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 4.87 लाख रुपए रखी गई है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो कावासाकी की ये नई बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक केटीएम इंडिया (KTM India) की बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Kawasaki की पतलून ढीली करने आ रही Suzuki V-Storm 800, एबीएस और दमदार इंजन देंगे जबरदस्त राइडिंग का मजा