Kawasaki Ninja 650: दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ युवाओं को लुभाने आई नई कावासाकी निंजा, जानें कीमत
Kawasaki Ninja 650: Kawasaki ने हालही में अपनी अपडेटेज निंजा 650 (Ninja 650) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. ये बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले काफी स्टाइलिश और थोड़ा महंगा भी है. इस बाइक को कंपनी ने अब OBD2 अनुपालन के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार किया है. इसके अलावा इस बाइक में फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, स्टेप-अप सीट, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
Kawasaki Ninja 650 Engine
अब इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई निंजा 650 में 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन प्रदान कराया है जो अब E20 के अनुरूप है. ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी की मैक्स पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके साथ ही इसमें ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है. साथ ही इसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और बैक में एक मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं नई निंजा 650 बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Kawasaki Ninja 650 Price
आपको बता दें कि कावासाकी ने अपनी इस नई बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.16 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके पुराने मॉडल की एक्स शोरूम कीमत करीब 7.12 लाख रुपए थी. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो कावासाकी की ये नई बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसे खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda SP 160 Bajaj Pulsar P150 को पटकनी देने आ गई होंडा की नई बाइक, जानें इंजन और कीमत