Kawasaki की इस धांसू बाइक ने बजा दी रॉयल एनफिल्ड की बैंड, रेट्रो लुक में बरपा रही कहर, जानें कीमत

 
Kawasaki की इस धांसू बाइक ने बजा दी रॉयल एनफिल्ड की बैंड, रेट्रो लुक में बरपा रही कहर, जानें कीमत

Kawasaki की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Kawasaki ने अपनी नई बाइक W175 को हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही काफी स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कावासाकी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड की कई बाइक्स को सीधी टक्कर देती है. साथ ही इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं रखी गई है.

Kawasaki W175 Features

Kawasaki की इस धांसू बाइक ने बजा दी रॉयल एनफिल्ड की बैंड, रेट्रो लुक में बरपा रही कहर, जानें कीमत
Image Credit- Kawasaki

आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने ओल्ड स्टाइल राउंड हैडलैंप और बॉक्सी पैनल दिया है. साथ ही पुराने डिजाइन का सिंपल एनॉलॉग डिस्‍प्ले के साथ 6 टेल लैंप इसे दूसरी बाइक्स से हट कर बनाते हैं. 6 टेल लाइट के तौर पर इसमें लो और हाई बीम, टर्न इंडिकेटर और वॉर्निंग लाइट्स हैं.

WhatsApp Group Join Now

Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. कावासाकी डब्‍ल्यू 175 में 177 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ये इंजन फ्यूल इंजेक्‍शन टेक्नोलॉजी के साथ ही बीएस6 नॉर्म्स को पूरा करता है.

Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.47 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके स्पेश एडिशन की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.49 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Kawasaki की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक धासूं फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर ये Offroad bikes देंगी आपका साथ, मख्खन की तरह चलने वाली इन गाड़ियों कि कीमत भी है महज इतनी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story