Royal Enfield का खेल खराब करने आ गई ये बेहतरीन cruiser bike, इन जबरदस्त फीचर्स से है लैस
भारतीय मार्केट में अब Royal Enfield के टक्कर में इस कंपनी ने अपनी धांसू cruiser bike लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिए हैं जिसे देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Keeway ने अपनी एक धांसू cruiser bike को मार्केट में उतारा है. जिसके बाद से ही अब Royal Enfield के मार्केट पर असर दिखना शुरु हो गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी है. लेकिन एक्पर्ट्स के मुताबिक ये धांसू बाइक अब Royal Enfield के मार्केट को काफी नुकसान पहुंचा सकती है.
Keeway की ये शानदार cruiser bike
आपको बता दें कि Keeway ने अपनी Keeway K-Lite को हालही में भारतीय मार्केट में पेश किया है. भारत में आपको 250cc वाले कई मॉडल मिलेंगे लेकिन V-twin इंजन के साथ 250cc की पावर केवल इस क्वार्टर-लीटर क्रूजर बाइक में देखने को मिलती है. यह मोटर 8,500 RPM पर 18.7 hp की पावर और 5,500 RPM पर 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा.
Keeway K-Light 250V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. जो कि इस बाइक को आराम से हैंडल करने में मदद करता है. ब्रेकिंग के लिए, cruiser bike को डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें खास 16 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जिसमें सामने वाला 120/80-16 यूनिट का है जबकि पीछे वाला 140/70-16 का है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल को एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
फीचर्स
बाइक की खासियत इसमें मिलने वाली ऑल अराउंड LED लाइट्स भी है. कीवे में हेडलैम्प, टेल-लैंप और इन्डिकेटर्स के लिए चारों ओर LED लाइटिंग मिलती है. अन्य सुविधाओं के लिए, K-Light 250V का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक डिजिटल स्पीडोमीटर, एक एनालॉग टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर और ट्रिप मीटर में पैक होता है.
नए 2022 Keeway K-Light 250V की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है और सही जानकारी के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा. हालांकि इस cruiser bike की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. K-Light 250V को Keeway India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10,000 रुपये की टोकन राशि में बुक किया जा सकता है. अनुमान है कि डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: TVS Star City के माईलेज को जान आप रह जाएंगे हैरान, धांसू फीचर्स के साथ यहां मिल रही महज 22 हजार रुपए में