Keeway ने मार्केट में लॉन्च की अपनी जबरदस्त बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ KTM की इस बाइक को देती है सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी

 
Keeway ने मार्केट में लॉन्च की अपनी जबरदस्त बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ KTM की इस बाइक को देती है सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी

Keeway ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी उपलब्ध कराएं है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Keeway ने भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू बाइक V302C को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दे कि एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक केटीएम आरसी 200 को सीधी टक्कर देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धांसू बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 3.89 लाख रुपए रखी है.

ऐसी है Keeway की ये धाकड़ बाइक

आपको बता दें कि आगे के पहिये पर 300 एमएम और पीछे के पहिये पर 240 एमएम का डिस्क दिया गया है. बाइक की खास बात ये है कि इसमें चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव दिया गया है. 300 सीसी सेगमेंट में आई इस नई बाइक की हाइट भी ज्यादा नहीं रखी गई है.

Keeway ने मार्केट में लॉन्च की अपनी जबरदस्त बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ KTM की इस बाइक को देती है सीधी टक्कर, कीमत है महज इतनी
Image Credit- Keeway

बाइक की सीट हाइट 690 मिमी रखी गई है जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं. बाइक में 15 लीटर का टैंक दिया गया है. बाइक में आगे 120-80-16 और पीछे 15-80-15 टायर दिया गया है, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 158 एमएम है. 

WhatsApp Group Join Now

Keeway की ओर से बाइक के लुक पर काफी काम किया गया है. पहली बार देखने में बाइक एकदम हॉर्ले डेविडसन की आयरन 883 जैसी लगती है. कंपनी की ओर से बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी सितंबर 2022 में दी जाएगी. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक लेने कि सोच रहे है तो ये बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ेें: मार्केट में पेश हुई ये धांसू Car, जबरदस्त फीचर्स के साथ ही मिलता है काफी बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन, कीमत भी है महज इतनी

Tags

Share this story