Keeway की ये दमदार बाइक SR250, Royal Enfield Hunter की बजा देगी बैंड! कीमत भी डेढ़ लाख से कम, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

 
Keeway की ये दमदार बाइक SR250, Royal Enfield Hunter की बजा देगी बैंड! कीमत भी डेढ़ लाख से कम, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

भारतीय मार्केट में एक से डेढ़ लाख रुपए तक की मोटरसाइकल की बंपर बिक्री होती है और इस सेगमेंट में टीवीएस, बजाज, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी, होंडा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों की 200 सीसी से लेकर 350 सीसी तक की मोटरसाइकल है। अब इन कंपनियों के मोटरसाइकल को टक्कर देने के लिए कीवे कंपनी ने भी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी नई मोटरसाइकल Keeway SR250 पेश कर दी है। कीवे एसआर250 मोटरसाइकिल का इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रॉनिन जैसी धांसू मोटरसाइकल से मुख्य रूप से मुकाबला होगा। चलिए, अब आपको Keeway SR250 के बारे में विस्तार से बताते है.

कीवे के अब तक 8 प्रोडक्ट लॉन्च

हंगरी की कंपनी कीवे ने इससे पहले इंडियन बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में 8 मोटरसा‌इकल और स्कूटर लॉन्च की है और अब यह 250 सीसी सेगमेंट में कीवे एसआर250 लेकर आई है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,49,000 रुपए है। आप इस बाइक को 2000 रुपए टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इससे पहले एसआर सीरीज में Keeway SR125 लॉन्च की थी और उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रेट्रो लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही हाई परफॉर्मेंस वाली कीवे बाइक्स लोगों के दिलों में धीरे-धीरे जगह बना रही है। चलिए, अब आपको कीवे एसआर250 के बारें में बताते है.

WhatsApp Group Join Now

223 सीसी की हल्की बाइक

कीवे एसआर 250 (Keeway SR250) 223cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 rpm पर 15.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 16 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 120 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 14.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। आगामी अप्रैल से कीवे एसआर250 की डिलीवरी शुरू होगी। भारतीय बाजार में कीवे की इस बाइक का मुकाबला सेगमेंट की टॉप सेलिंग रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ ही टीवीएस रॉनिन जैसी रेट्रो लुकिंग बाइक से होगा.

इसे भी पढ़े: Scorpio-N ने ग्राहकों को दिया झटका! कंपनी ने इतने लाख रुपय बढ़ाई कीमत, सभी वेरिएंट्स के बड़े दाम,जानें डिटेल्स

Tags

Share this story