Maruti Suzuki Ertiga को जाइए भूल! 7-सीटर सेगमेंट में धूम मचा रही बजट फ्रैंडली Kia Carens, जानें डिटेल्स

Kia Carens: Kia Motors ने कुछ समय पहले अपनी बेहतरीन 7 सीटर कार कैरंस को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Carens कंपनी की सबसे धांसू 7 सीटर कार मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने काफी दमदार पॉवरट्रेन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए हुए हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इतना ही नहीं लुक के मामले में भी कैरंस काफी स्टाइलिश कार मानी जाती है.
Kia Carens Powertrain
आपको बता दें कि किआ कैरेंस में कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 160 पीएस की मैक्स पॉवर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया है. ये इंजन 115 पीएस की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं जो हैं ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट. साथ ही इस इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया है.
Kia Carens Features
Kia Carens के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एसी वेंट्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, बोस साउंड सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक एसी, पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Kia Carens Price
आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने अपनी इस धांसू 7 सीटर कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.45 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 18.95 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार 7 सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) से बेहद किआ कैरंस (Kia Carens) साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: सनरूफ के साथ भूचाल मचाएगी नई Mahindra Thar 5 Door, Maruti Suzuki Jimny की होगी बोलती बंद