Kia Carens: Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देती है ये शानदार एमपीवी, जानें क्या है खास

Kia Carens: किआ इंडिया (Kia India) की सबसे चर्चित एमपीवी कैरंस (Carens) को देश में काफी पसंद की जाती है. किआ कैरंस को देश में खूब पसंद किया जाता है. इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. इसके साथ ही ये देश में एक बेहतरीन फैमली कार को काफी पसंद किया जाता है.
Kia Carens Engine
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को 6 ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में मार्केट में उपलब्ध करा रही है. इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 115 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा इस कार में एक 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 160 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Kia Carens Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, सिंगल-पैन सनरूफ, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सिस्टम, 216 लीटर का बूट स्पेस जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
Kia Carens Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.90 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 18.45 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई 7 सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो किआ की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen Car Discount इन दो गाड़ियों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऑफर के बचे हैं कुछ ही दिन