Kia Electric Car: कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक की सबसे धांसू कार, 500 किमी से ज्यादा का देती है रेंज, देखिए इस दिन से शुरु हो रही बुकिंग

 
Kia Electric Car: कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक की सबसे धांसू कार, 500 किमी से ज्यादा का देती है रेंज, देखिए इस दिन से शुरु हो रही बुकिंग

Kia भारतीय बाजार में अब तक कि सबसे धांसू kia electric car पेश करने जा रही है. दरहसल कंपनी इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में अभी तक कोई खासा पकड़ नहीं बना पाई है. इसी के चलते अब कंपनी ने सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द ही कंपनी इस कार कि बुकिंग भी शुरु करने जा रही है. इस नई कार में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं. जो आपके काफी काम आएंगे. कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार में 500 किमी तक की रेंज भी देगी.

दमदार फीचर्स से लैस है ये नई Kia electric car

Kia Electric Car: कंपनी लॉन्च करने जा रही अब तक की सबसे धांसू कार, 500 किमी से ज्यादा का देती है रेंज, देखिए इस दिन से शुरु हो रही बुकिंग
Image Credit- Kia

कंपनी ने Seltos, Sonet, Carnival जैसी कई गाड़ीयां भारतीय बाजार में पेश करके अपनी पकड़ को काफी मजबूत किया है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक और शानदार इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. कंपनी ने इसे किया EV6 नाम दिया है. कंपनी 26 मई को भारतीय मार्केट में इस kia electric car के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी. जिसके कुछ समय बाद इसे देश में लॉन्च किया जाना तय है. बता दें कि भारत में नई किआ EV6 की सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी. ऐसे में इसकी बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में कार के पूरी तरह बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं एडीश्नल फीचर्स और रेंज

इस कार को ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है. जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है. और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है.

डिजाइन की बात करें तो किआ EV6 LED DRLs Strips, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया हुआ है जो गाड़ी को पूरी तरह से एक एडवांस्ड कार बनाता है.

यह भी देखें: 100 किमी तक का रेंज देता है ये Electric Scooter, कीमत है आपके फोन से भी कम, अभी देखिए इसके धांसू फीचर्स

Tags

Share this story