Audi से भी इतनी मंहगी है Kia EV 6, फीचर्स में भी है ये खास अंतर, जानें फुल डिटेल्स

 
Audi से भी इतनी मंहगी है Kia EV 6, फीचर्स में भी है ये खास अंतर, जानें फुल डिटेल्स

Kia ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV 6 को कल ही भारतीय बाजार में पेश किया है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार में आपको काफी बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन सबसे खास बात ये है कि Kia EV 6 को कंपनी ने Audi कार से भी मंहगे दाम में मार्केट में पेश किया है. साथ ही इस कार के फीचर्स में काफी अंतर देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi की कार भी किया से सस्ती है. इसकी कीमत करीब 50 लाख थी. वहीं नई EV 6 को कंपनी ने 59 लाख कि एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Audi और Kia EV 6 की कार में कितना अंतर है.

Kia EV6

Audi से भी इतनी मंहगी है Kia EV 6, फीचर्स में भी है ये खास अंतर, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Kia

Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को दो ट्रिम्स GT लाइन RW और GT लाइन AWD में खरीद पाएंगे. GT लाइन RWD की कीमत 59.95 लाख है. जबकि GT लाइन AWD की कीमत 64.95 लाख है. भारत में इसकी सिर्फ 100 गाड़ियां ही बेची जाएंगी. किआ को इस गाड़ी के लिए ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. Kia EV6 के RWD मॉडल को एकबार फुल चार्ज करने पर यह 528 किमी तक की रेंज मिलती है. हालांकि AWD वर्जन को एक बार चार्ज करने पर 425 किमी तक चला पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Audi e-tron

Audi से भी इतनी मंहगी है Kia EV 6, फीचर्स में भी है ये खास अंतर, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Audi

भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. इसके तीन मॉडल ई-टॉर्न 50, ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक आते हैं. इन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 99.99 लाख, 1.16 करोड़ और 1.18 करोड़ रुपए है. ई-टॉर्न 50 में 71kWh बैटरी पैक के साथ 313bhp पावर और 408Nm टॉर्क वाली मोटर दी है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 379km है. ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक में 91kWh बैटरी पैक के साथ 408bhp पावर और 664Nm टॉर्क वाली मोटर दी है. सिंगल चार्ज पर इनकी रेंज 484km है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने बनाया रिकार्ड, इस कार के साथ बन गई भारतीय बाजार की नंबर 1 कंपनी

Tags

Share this story