Kia EV 6 मार्केट में हो गई लॉन्च, 528 किमी की मिली है रेंज, अभी देखें इतनी है कीमत

 
Kia EV 6 मार्केट में हो गई लॉन्च, 528 किमी की मिली है रेंज, अभी देखें इतनी है कीमत

Kia motors ने आज यानी 2 जून 2022 को अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें 528 किमी कि शानदार रेंज भी दी है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कीया ईवी 6 मार्केट में हालही में लॉन्च हुई Tata Nexon EV max को कड़ी टक्कर दे सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसमें काफी एडवांस्ड फीचर्स भी दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी इस कार को लेने के लिए बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकती है. कंपनी के अनुसार ये धांसू इलेक्ट्रिक कार 5.2 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे कि रफ्तार पकड़ लेती है.

धांसू फीचर्स से लैस है Kia EV 6

आपको बता दें कि Kia motors ने आज अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 को मार्केट में उतार दिया है. साथ ही अब Tata Nexon Ev max कि मुसीबत भी बढ़ने वाली है. क्योंकि कंपनी ने EV 6 में 528 कि धांसू रेंज दी है. इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक होगा. रीयर-व्हील ड्राइव पर ये 229 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. अब तक कंपनी को इसकी 355 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
Kia EV 6 मार्केट में हो गई लॉन्च, 528 किमी की मिली है रेंज, अभी देखें इतनी है कीमत
Image Credit- Kia

Kia EV6 में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं, वही ये फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आती है. महज 18 मिनट में ये कार 80% चार्ज हो जाती है. इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील के साथ एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग टेललाइट और स्लीक ग्रिल का डिजाइन मिलेगा. ये सब मिलकर कार को स्पोर्टी लुक देते हैं. Kia EV6 में एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा गया है. इंटरनेशनल लेवल पर इस कार का जो मॉडल उपलब्ध है, उसमें 12.3 इंच की दो स्क्रीन आती हैं.

इसमें एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए है तो दूसरी स्क्रीन इंट्रूमेंट क्लस्टर के काम आती है. जबकि इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ही कई फंक्शन काम करने के लिए मिलते हैं. Kia EV6 इंडिया में अभी कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर आई है. इसलिए इसकी महज 100 यूनिट उपलब्ध हैं, जबकि कंपनी को 355 यूनिट की बुकिंग मिली है. इसलिए कंपनी इसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू करेगी. कंपनी ने इसे 59.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 64.96 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये धांसू बाइक देती है 80 से ज्यादा का माईलेज, कंपनी दे रही बेहतरीन ऑफर, आज ही खरीदकर बचाएं हजारों रुपए

Tags

Share this story