Kia EV6: 700 किमी की रेंज के साथ ये है बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, कीमत जान रह जाएंगे दंग
Kia EV6: Kia Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को इसी साल भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. पहले कंपनी इस कार के लिमिटेड 100 यूनिट्स की तैयार कर रही थी, लेकिन बढ़ती डिमांड और लोगों द्वारा शानदार रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने इसकी यूनिट्स को बढ़ा दिया है. Kia EV6 में कंपनी ने काफी दमदार बैटरी पैक दिया है जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में करीब 700 किमी की रेंज प्रदान करती है. हालांकि इस कार की कीमत कुछ ज्यादा रखी गई है.
Kia EV6 Battery Pack
आपको बता दें कि Kia EV6 में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस (Permanent Magnet Synchronous) मोटर दिया गया है. ये मोटर 320 बीएचपी की मैक्स पावर और 605 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77 किलोवाट का लिथियम आयन बैट्री पैक भी दिया गया है. जिसकी मदद से ये 700 किमी की दौड़ लगा सकती है. इस बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है.
Kia EV6 Features
अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, रियर सीट हेडरेस्ट, लो फ्यूल वार्निंग, सीट लुंबर सपोर्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल, इंजन स्टार्ट स्टॉप, टेलगेट अजर और ड्राइव मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Kia EV6 Price
आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 60.95 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 65.95 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक शानदार फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिसकी मदद से इसे आप कम डॉउनपेमेंट और आसान किस्तों पर भी अपने घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक