Kia EV9: इसी साल लॉन्च होगी नई Kia ईवी9, तगड़े रेंज के साथ होगी बेहद खास
Kia EV9: Kia Motors की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Motors ने इसी साल ऑटो एक्सपो में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार EV9 से पर्दा उठाया था. अब इस कार को कंपनी इसी साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें जबरदस्त रेंज भी प्रदान कराया जाएगा.
Kia EV9
आपको बता दें कि नई किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में सी-पिलर के पीछे एक बड़े आकार का ग्लासहाउस देखने को मिलेगा. इस कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रियर बम्पर, एक रियर स्पॉइलर, अलॉय व्हील, ब्लैक ओआरवीएम, रूफ रेल्स और वर्टिकल एलईडी टेललैंप्स मिल सकते हैं. यह E-GMP यानि इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.
Kia EV9 Powertrain
अब आपको बता दें कि इस कार में काफी तगड़ा इंजन भी प्रदान कराया जा सकता है. इसमें आपको 77.4kWh का बैटरी देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी इसके पॉवर और रेंज की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. इसका प्रोडक्शन-रेडी वर्जन डुअल मोटर, 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ बाजार में आ सकता है.
Kia EV9 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 50 से 55 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो किआ मोटर्स की ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक