Kia EV9: Kia की इस कार के आगे Tesla की भी बोलती हो जाएगी बंद, बेहतरीन रेंज के साथ जल्द देगी दस्तक

 
Kia EV9: Kia की इस कार के आगे Tesla की भी बोलती हो जाएगी बंद, बेहतरीन रेंज के साथ जल्द देगी दस्तक

Kia EV9: Kia Motors की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किया मोटर्स नए साल के ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक धाकड़ कार EV 9 को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू रेंज के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Kia EV9

आपको बता दें कि Kia EV9 कॉन्सेप्ट डायमेंशन में रेंजर रोवर के करीब है, जिसकी लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है. EV9 कॉन्सेप्ट में हाई-टेक, मिनिमलिस्टिक डैशबोर्ड है. स्टीयरिंग व्हील राउंड कॉर्नर के साथ रेक्टैंगुलर शेप में आता है और इसमें कोई स्पोक नहीं है. डैशबोर्ड में एक ट्विन-स्क्रीन इंफोटेनमेंट लेआउट भी है और इसमें कोई फिजिकल कंट्रोल नहीं दिया गया है. इसके अलावा, कॉन्सेप्ट में 3-रो का लेआउट होगा, जहां सीटों की पहली पंक्ति को घुमाकर लाउंज-सीटिंग टाइप स्पेस बनाया जा सकता है, जबकि दूसरी-पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से फ्लैट फोल्ड किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Kia EV9: Kia की इस कार के आगे Tesla की भी बोलती हो जाएगी बंद, बेहतरीन रेंज के साथ जल्द देगी दस्तक
Image Credit- Kia Motors

Kia EV9 Range

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट मॉड्यूलर E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो किआ EV6, Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 को भी अंडरपिन करता है. इसमें EV6 सबसे बड़ा लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक है जो 77.4kWh का है. कंपनी का दावा है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 483 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: 500 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से लैस होगी Kia Motors की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story