Kia ने अपनी इस कार का एक नया मॉडल मार्केट में किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ अब और भी स्टाइलिश लुक ने जीता लोगों का दिल
Kia motors ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia ने अपनी एक जबरदस्त कार Sonet X Line को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही जानदार फीचर्स के साथ एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने अपनी सोनेट को काफी समय पहले बाजार में पेश किया था. जिसके बाद से ही इस कार को काफी प्यार मिला. इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी इस सोनेट का एक्स लाइन वैरिएंट भी मार्केट में पेश कर दिया है.
इन फीचर्स से लैस है ये नई Kia कार
आपको बता दें कि Kia Sonet X-Line में रेगुलर सोनेट जीटी लाइन की तुलना में कई एक्सक्लूसिव एलिमेंट्स के साथ आता है, जो एसयूवी की ओवरऑल अपील को बढ़ाते हैं. डिजाइन के मामले में, सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.
जहां टाइगर नोज ग्रिल में अब ब्लैक हाई ग्लॉस ट्रीटमेंट मिलता है, वहीं रियर स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट है.
Kia Sonet GTX+ के मुकाबले अन्य अपग्रेड की बात करें तो Sonet X-Line में टर्बो-शेप्ड मैस्कुलिन पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट्स के साथ डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट, डार्क क्रोम फॉग लैंप गार्निश, एलईडी टर्न सिग्नल के साथ आउटसाइड मिरर, साइड डोर में मेटल गार्निश एक्सेंट, सिल्वर ब्रेक कॉलिपर्स, शार्क फिन एंटीना मैट ग्रेफाइट और पियानो ब्लैक डुअल मफलर डिजाइन में शामिल हैं.