Kia Motors की नई कार Hyundai Creta को चटा देगी धूल, ADAS तकनीक के साथ होगा जबरदस्त पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स
Kia Motors जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Motors जल्द ही अपनी नई Seltos Facelift को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार Hyundai Creta को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें ADAS तकनीक फीचर भी मिल जाएगा.
Kia Motors Seltos Facelift Features
आपको बता दें कि नई किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट में पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले है, जो 10.25 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच के सेंटर डिस्प्ले को जोड़ती है. इंफोटेनमेंट यूनिट नेविगेशन और वॉयस कमांड के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है. यह नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है.
Kia Motors Seltos Facelift Powertrain
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में जबरदस्त पॉवरट्रेन भी उपलब्ध करा सकती है. 2023 किआ सेल्टोस में नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया जा सकता है, जो मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह लेगा. नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp पावर और 260Nm टार्क जनरेट करेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स, दोनों ऑफर किए जा सकते हैं. इसके अन्य इंजन ऑप्शन में 1.5L NA पेट्रोल (115bhp) और 1.5L डीजल इंजन (115bhp) शामिल होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद स्पोर्टी होने वाला है.