Kia की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबसे होश, स्टाइलिश लुक से बिखेरेगी अपना जलवा
Kia Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहद ही धांसू कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia अपनी नई EV9 को इस साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें आपको शानदार रेंज भी देखने को मिल जाएगा.
Kia Motors EV 9
आपको बता दें कि EV9 कॉन्सेप्ट में अलग-अलग LED लाइट मॉड्यूल और Z-शेप के हेडलैंप क्लस्टर, ब्लैंक-आउट पैनल के साथ सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल का पता चलता है. इसमें पिछले हिस्से में आकर्षक LED टेललैंप्स और क्लियर रियर बंपर है.
Kia Motors EV 9 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. EV9 कॉन्सेप्ट में अंदर की तरफ ट्विन स्क्रीन इंफोटेनमेंट लेआउट, स्पोक-लेस फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील और शानदार डैशबोर्ड होगा. इसमें चारों ओर फंकी एंबियंट लाइटिंग से सजाए गए कॉन्सेप्ट में अल्ट्रा-मॉडर्न थ्री रो लेआउट होगा. इसकी दूसरी रो की सीट्स को पूरी तरह से फ्लैट फोल्ड किया जा सकता है.
Kia EV9 Powertrain
EV9 कॉन्सेप्ट को 77.4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि ऑफिशियल रेंज और आउटपुट के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. इसकी बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक तेजी से चार्ज करने में लगभग 20 मिनट लग सकते हैं. EV9 को डुअल-मोटर, फोर-वील-ड्राइव रेंज-टॉपर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors की जबरदस्त कार नए साल पर करेगी बड़ा धमाका, जबरदस्त इंजन के साथ हुंडई क्रेटा के उड़ा जाएंगे तोते
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट