Kia Motors की ये गाड़ियां मार्केट में मचाएंगी तहलका, बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ तगड़ा पॉवरट्रेन उड़ाएगा होश
Kia Motors इस साल Auto Expo 2023 में अपनी दो बेहतरीन गाड़ियों को शोकेस करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इन गाड़ियों में आपको काफी बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किया मोटर्स अपनी नई कार Sorento और New Carnival को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ ही तगड़ा इंजन भी देखने को मिल सकता है.
Kia Motors New Carnival
आपको बता दें कि New Kia Carnival में लंबे व्हीलबेस के साथ ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस भी मिलेगा. मौजूदा कार्निवल इससे कुछ हद तक मिलती जुलती है, लेकिन इस नई पीढ़ी के मॉडल में पिछली सीटों पर भी बहुत सारी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. जैसे इसके इंटीरियर डिज़ाइन में दो स्क्रीन दिए गए हैं. जबकि इसके इंटीरियर को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मैटेरियल और डिजाइन अब एक लग्जरी कार वाली फीलिंग देता है. इसमें स्लाइडिंग डोर, मल्टी ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पीछे की सीट के लिए लेग रेस्ट जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं.
Kia Motors New Carnival Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. नई कार्निवाल में भी 2.2L डीजल इंजन मिलता रहेगा, जिसे स्टैंडर्ड रूप से एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Kia Motors Sorento
कंपनी अपने एक अन्य बड़े प्रोडक्ट सोरेंटो को भी प्रदर्शित कर सकती है. जो कि किआ की एक 7-सीटर एसयूवी होगी. यह बाजार में मौजूद हुंडई टक्सन को कड़ी टक्कर दे सकती है. न्यू जेनरेशन सोरेंटो काफी बड़ी है. जिसमें थ्री रो के साथ 7-सीटर सेटअप मिलेगा. साथ ही इसमें बहुत सारी प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमें लेवल 2 की ADAS फीचर्स भी शामिल हैं. ग्लोबल लेवल पर यह एक हाइब्रिड पेट्रोल या एक पॉवरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इनकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Kia की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी सबसे होश, स्टाइलिश लुक से बिखेरेगी अपना जलवा
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट