Kia New Seltos: ADAS सिस्टम के साथ 4 जुलाई को एंट्री करेगी न्यू सेल्टोस, जानिए फ़ीचर्स

 
Kia New Seltos: ADAS सिस्टम के साथ 4 जुलाई को एंट्री करेगी न्यू सेल्टोस, जानिए फ़ीचर्स

Kia New Seltos: प्रीमियम कार की रेंज में किआ 4 जुलाई को अपनी नई किआ सेल्टोस पेश करने वाली है. इस कार में पुरानी कार की तुलना में कई नए फीचर्स दिए हैं. फेसलिफ्टेड Seltos में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा. फेसलिफ्टेड Seltos में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी फ्रंट ग्रिल है. हेडलैंप को भी अपडेट किया गया है, जिसमें नए डे-टाइम रनिंग एलईडी के साथ ऑल-एलईडी लाइटें शामिल हैं जो हेडलैंप के बाहरी कोनों से निकलते हुए ग्रिल के बीच तक फैली हुई हैं. Kia ने आगामी Kia Seltos Facelift का एक आधिकारिक टीज़र जारी किया है. टीज़र एक्सटर्नल और इंटरनल हाइलाइट्स की पुष्टि करता है.

वर्तमान मॉडल से पैडल शिफ्टर्स के साथ फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को बरकरार रखते हुए, Seltos फेसलिफ्ट एक बिल्कुल नया कॉकपिट डिजाइन पेश करता है. 20 सेकेंड के टीजर में कंपनी ने कार की लॉन्च डेट कन्फर्म की है और साथ ही इसकी टाइमिंग भी बताई है. ये कार 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे पेश की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Kia New Seltos में क्या हैं फ़ीचर्स

किआ सेलटोस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. टीजर से पता चलता है कि नई सेलटोस के फ्रंट और रियर स्टाइल में बदलाव हुआ है. कार में डुअल स्क्रीन ले आउट के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया है. इसमें नए हेडलैम्प डिजाइन के साथ ही नए डीआरएल्स भी मिलेंगे.

टीजर में इसे रोबोटिक अंदाज में दिखाया गया है. किआ सेलटोस फेसलिफ्ट में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलेगी जो मौजूद मॉडल में नहीं है. इसमें मानक के हिसाब से 6 एयर बैग मिलेंगे जो सेफ्टी पर्पज का विशेष ध्यान रखेंगे. इसके इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें: BMW X1 M35i: बीएमडब्ल्यू की ये एसयूवी महज 5.4 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार, जानें क्या है खास

Tags

Share this story