Kia Seltos 2023: किया सेल्टोस का जल्द ही पेश होगा नया अवतार, बेहतरीन डिजाइन के साथ मिलेगा जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

 
Kia Seltos 2023: किया सेल्टोस का जल्द ही पेश होगा नया अवतार, बेहतरीन डिजाइन के साथ मिलेगा जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

South Korea की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia (किआ) की Indian Market में अपनी पकड़ मजबूत करने पर काम कर रही है। किआ की भारतीय सहायक कंपनी Kia India (किआ इंडिया) भारत में अगले वर्ष Seltos SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड किआ सेल्टोस एसयूवी के ऑटो एक्सपो 2023 में डेब्यू करने के आसार हैं। जबकि, किआ ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उम्मीद है कि साल 2023 में Kia Seltos नए टर्बो पेट्रोल इंजन, अपडेटेड डिजाइन और अपग्रेडेड केबिन और फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। 

Kia Seltos 2023: इंजन

कुछ ही समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Kia India अपने लाइन-अप से 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को हटा सकती है। इस इंजन को साल 2023 मॉडल के लिए नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से बदला जाएगा। दरअसल 1.4-लीटर टर्बो अप्रैल साल 2023 से लागू होने वाले न्यू ड्राइविंग नॉर्म्स का पालन नहीं करता है। नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूदा टर्बो इंजन की तुलना में अधिक पावरफुल होगा। यह क़रीब-क़रीब 158 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन मिलेंगे। यह एसयूवी मौजूदा 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

Kia Seltos 2023: फीचर्स

आपके लिए 2023 Kia Seltos पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगी जो 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच सेंटर डिस्प्ले को जोड़ती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अतिरिक्त नए मॉडल में न्यू डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Kia Seltos 2023: सेफ्टी फीचर्स

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2023 Kia Seltos में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स होंगे। अपडेटेड एसयूवी में रडार-बेस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी होगा। ADAS टेक्नोलॉजी एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, लेन फॉलोविंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स से लैस होगी.

Kia Seltos Facelift हो चुकी है पेश

kia ने हाल ही में साल 2022 लॉस एंजिल्स मोटर शो में न्यू Seltos Facelift को पेश किया है। इसका इंडियन मॉडल ग्लोबल मॉडल के साथ डिजाइन अपडेट्स को शेयर कर सकता है। यह फुल प्रोजेक्शन LED हेडलैम्प्स के साथ बड़े टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट ग्रिल पर स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग, नया बम्पर, DRL के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकल शेप्ड फॉग लाइट्स और LED टेल-लाइट्स के साथ आता है। 1.5-लीटर वैरिएंट में ऑडी के जैसी LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स मिल सकती है.

इसे भी पढ़े: Hero की इस धाकड़ बाइक के आगे TVS Apache की हुई बोलती बंद, दमदार इंजन के साथ पहाड़ों पर भी चलेगी फर्राटेदार

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story